रांची। Ranchi Jharkhand : झारखंड की राजधानी रांची में ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार के सासाराम की रहने वाली महिला ड्रग तस्कर रूबी देवी उर्फ ‘भाभी जी’ ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह वही नाम है जो हाल के दिनों में गिरफ्तार हुए कई ड्रग्स पेडलर्स की जुबान पर लगातार आ रहा था।
Ranchi Jharkhand : कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि ‘भाभी जी’ लंबे समय से पुलिस की रडार पर थीं और जैसे ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया, पुलिस ने तुरंत रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं—रूबी देवी सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में फैला रही थी, और इस नेटवर्क में उसका पूरा परिवार शामिल था।
रूबी के भाई पिंटू सहाय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरा भाई प्रिंस अभी भी इस धंधे में सक्रिय है। पुलिस ने बताया कि रांची के कई इलाकों में सप्लाई किए जा रहे ब्राउन शुगर की जड़ें सासाराम से जुड़ी हैं।
अब रांची पुलिस ड्रग्स नेटवर्क के उन सभी कड़ियों को खंगाल रही है, जो ‘भाभी जी’ के जरिए शहर के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे थे। छह मुकदमों में नामजद रूबी देवी पर शिकंजा कसता जा रहा है, और पुलिस ने साफ किया है कि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।