भोपाल | भोपाल में गुंडों का तांडव : भोपाल के राहुल नगर में 19 मई की रात गुंडागर्दी की हदें पार हो गईं जब शादी समारोह से लौट रही महिला नेहा अहिरे और उनके परिवार पर सोनू शैडे, चंदन सोनाने और उनके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। गुप्ता किराना दुकान के पास बदमाशों ने मां-बहन को गालियां दीं, विरोध करने पर नेहा के चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गईं। बचाव में आए ममरे भाई कुनाल भेड़े के सिर पर भी हमला हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी सुभाष सरोले को भी चोट लगी। आरोपियों ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। नेहा ने कमला नगर थाने में FIR दर्ज कराई है, पुलिस जांच में जुटी है। इलाके में दहशत है।

भोपाल में गुंडों का तांडव : शादी से लौट रही महिला और परिजनों पर जानलेवा हमला, चेहरा और सिर फोड़े…वीडियो

Popular Categories