Rakesh Singh : छिंदवाड़ा। प्रदेश के लोक निर्माण और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने ‘विरासत और विकास’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और पत्रकारों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Rakesh Singh : राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार आम बात थी। पूर्व प्रधानमंत्री खुद स्वीकारते थे कि 1 रुपये में से गरीब तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। लेकिन मोदी सरकार ने इस सिस्टम को बदल दिया है और अब पूरा पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार का मतलब घोटाले नहीं, नवाचार और विकास है।
Rakesh Singh : प्रेसवार्ता में उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं जैसे जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना और डिजिटल भुगतान प्रणाली की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जिनके पास कभी बैंक खाते नहीं थे, आज उनके पास खाते हैं और वे योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
Rakesh Singh : देश की सुरक्षा नीति पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि पहले जब देश के सैनिकों के सिर काटे जाते थे, तो सरकारें चुप रहती थीं। अब देश मुंहतोड़ जवाब देता है और दुश्मन देश घुटनों पर आ गया है। उन्होंने कहा कि आज देश की सेना पर गर्व करने का कारण है क्योंकि सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने कहा, “पहले की सरकारें सोचती थीं कि यह काम कैसे होगा, अब की सरकार सोचती है कि यह जरूरी है, तो होकर रहेगा। आज मोदी हैं, तो मुमकिन है।”