Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Rajnandgaon News: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध रेत खनन को लेकर विवाद: युवक को गोली लगने से तनाव, ग्रामीणों ने जताया विरोध

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वे विरोध करने वालों पर खुलेआम जानलेवा हमला करने से भी नहीं हिचक रहे। ताजा मामला मोहड़ गांव (वार्ड क्रमांक 49) का है, जहां अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने एक युवक पर फायरिंग कर दी और दो अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट की। युवक रोशन मंडावी को गले में गोली छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज भी जारी है।

Rajnandgaon News: इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया और रेत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

Rajnandgaon News: स्थानीय निवासियों के अनुसार, शिवनाथ नदी के पास लंबे समय से अवैध रेत खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार रात कुछ माफिया जब रेत निकाल रहे थे, तब ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर माफियाओं ने फायरिंग कर दी।

Rajnandgaon News: एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा ने बताया कि मोहड़ गांव में रेत को लेकर विवाद की स्थिति है। गांव में तनाव बना हुआ है, जिसे शांत करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। गोली चलने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन गांववालों के मुताबिक फायरिंग हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories