रायपुर। Rajdhani Raipur : राजधानी में अवैध शराब बिक्री और देर रात तक बार-होटलों के संचालन को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शहर के करीब दो दर्जन से ज्यादा बार, रेस्टोरेंट और होटलों में संयुक्त कार्रवाई की। इस सघन छापामार अभियान में कई प्रतिष्ठित होटल और बार शामिल हैं, जहां नियमों को दरकिनार कर खुलेआम शराब और बीयर बेची जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कई जगह निर्धारित समय के बाद भी बार खुले पाए गए, वहीं कई स्थानों पर सील बोतलों की बिक्री भी सामने आई।
Rajdhani Raipur : बार-होटल के पिछले दरवाजे से चल रहा था ‘मिनी ठेका’
जांच में सामने आया कि कई प्रतिष्ठानों में रात को आधिकारिक संचालन बंद करने के बाद पिछले दरवाजे से ग्राहकों को महंगे दामों पर शराब व बीयर बेची जा रही थी। यह सिलसिला रातभर चलता था। सूर्या बार, होटल ओलिव, सेंट्रल पॉइंट, महिंद्रा, ली रॉय, एलोरा, इशिका, सुधा रीजेंसी और को-पाइको जैसे नामचीन होटल व बार इस गोरखधंधे में लिप्त पाए गए। होटल को-पाइको में तो बिना लाइसेंस शराब पिलाई जा रही थी।
कोर्टयार्ड मैरियट समेत अन्य बड़े होटल भी जांच के घेरे में
कोर्टयार्ड मैरियट, होटल पुनीत, आदित्य, विनार, सवेरा, सालिटायर, मयूरा, सतलज, आर्किड, कोया, जूक, एल्सव्हेयर, हाइपर क्लब, धूम्स विलेज समेत VIP रोड के कई प्रतिष्ठानों में स्टॉक रजिस्टर, निरीक्षण पुस्तिका प्रस्तुत नहीं की गई। निर्धारित समय सीमा के बाद खुले बारों पर भी विभागीय और आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
अब आउटर के ढाबों की बारी?
इस अभियान के बाद शहर के आउटर क्षेत्र स्थित ढाबों में भी दबिश की मांग तेज हो गई है। देर रात शराब पीने वालों की भीड़ इन ढाबों पर देखी जाती है, जहां पहले गाड़ी में या बाहर खुलेआम शराब पी जाती है और फिर खाना खाया जाता है। इनमें बाहर से पढ़ने आए युवकों और युवतियों की संख्या भी कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने अब इन इलाकों में भी नियमित निगरानी की मांग की है।
विभागीय सख्ती से बार-होटल संचालकों में हड़कंप
पिछले दो दिनों में हुई इस कार्रवाई के बाद होटल और बार संचालकों में खलबली मच गई है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली कार्रवाई और भी सख्त होगी और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ बिना चेतावनी कठोर कदम उठाए जाएंगे।