रायपुर। Rajdhani Raipur : राजधानी रायपुर में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े-बड़े डेवलपर भी नियम-कायदों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला जोन-8 के वीर सावरकर नगर वार्ड-1 का है, जहां केडिया बिजनेस पार्क के पास Avinash Developers द्वारा बिना वैध अनुमति 12 एकड़ जमीन पर प्लॉटिंग के लिए सीसी रोड और मुरुम सड़क का निर्माण कराया जा रहा था।
Rajdhani Raipur : सूचना मिलने पर नगर निगम की नगर निवेश शाखा की टीम ने स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। निगम कमिश्नर विश्वदीप और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देशों के तहत जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी सड़कों की खुदाई करवाई। अब संबंधित बिल्डर को नोटिस भेजा गया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर जोन-7 के कोटा-गुढ़ियारी मार्ग पर छह दुकानों को पहले अवैध घोषित कर सील किया गया था, लेकिन अब वहां फिर से शटर लगाकर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है।
नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 से 2025 के बीच हर जोन में 200 से अधिक अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के मामले दर्ज हुए हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक केवल कुछ ही स्थानों पर सख्ती देखने को मिली है। शहर में ज़मीन कारोबार से जुड़ी इस मनमानी को लेकर अब सख्त निगरानी और सतत कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है।