Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि उसने सोनम रघुवंशी का वह काला बैग गायब किया, जिसमें करीब 5 लाख रुपये नकद, सोनम की ज्वेलरी, एक देसी पिस्टल और उसके कपड़े रखे थे। पुलिस इस बैग को केस का अहम सबूत मान रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि शिलोम ने किसके कहने पर बैग को गायब किया और क्या वह सबूत मिटाने की साजिश में शामिल था।
Raja Raghuvanshi murder case : इस खुलासे की शुरुआत तब हुई जब रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की चौहान ने पूछताछ में बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर के एक किराए के फ्लैट में छिपी थी। उसी दौरान उसने सोनम तक एक काला बैग पहुंचाया था, जिसमें पैसे, पिस्टल और कपड़े मौजूद थे।
Raja Raghuvanshi murder case : बयान के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और उस ऑटो चालक को तलाशा जिसने बैग डिलीवर किया था। ऑटो चालक ने बताया कि हीराबाग क्षेत्र में एक युवक ने उससे बैग ले लिया था। जब पुलिस ने हीराबाग के उस फ्लैट पर दबिश दी तो बैग नहीं मिला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
Raja Raghuvanshi murder case : फुटेज में शिलोम जेम्स फ्लैट से वही काला बैग उठाकर कार में रखते हुए नजर आया। पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह नदारद हो गया। इसके बाद फोन ट्रैकिंग से उसकी लोकेशन इंदौर-देवास रोड पर क्षिप्रा ब्रिज के पास मिली, जहां से उसे हिरासत में ले लिया गया।
Raja Raghuvanshi murder case : फिलहाल पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने बैग को कहां छिपाया और क्या किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर उसने यह काम किया। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।