इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि अपने पति की हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी इंदौर लौट आई थी और यहां एक स्टूडियो अपार्टमेंट में 13 दिन तक छिपी रही। पुलिस को अब तक यही आशंका थी कि सोनम किसी होटल में ठहरी थी, लेकिन जब 50 से ज्यादा होटलों की तलाशी के बाद कोई सुराग नहीं मिला, तो सच सामने आया कि वह एक निजी अपार्टमेंट में थी।
Raja Raghuvanshi Murder Case : सूत्रों के मुताबिक, इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के एक स्टूडियो अपार्टमेंट में सोनम ने खुद को छिपा रखा था। इस दौरान उसका कथित सहयोगी राज, जो पहले से ही शक के घेरे में है, सोनम के लिए ऑनलाइन माध्यम से 6 हजार रुपये का राशन भी बुक करवा चुका था। पुलिस को आशंका है कि सोनम नेपाल भागने की फिराक में थी और खुद को मृत घोषित कर, नई पहचान के साथ वहां बसना चाहती थी।
Raja Raghuvanshi Murder Case
क्राइम ब्रांच की टीम अब उस अपार्टमेंट की जानकारी इकट्ठा कर रही है जहां सोनम रुकी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी राज भी उसी अपार्टमेंट में सोनम से मिलने आया था। अब शिलांग पुलिस आरोपी सोनम को लेकर इंदौर पहुंचने की तैयारी में है, ताकि यहां उससे विस्तार से पूछताछ की जा सके।
पूरा मामला
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों कामाख्या मंदिर जाने के बहाने मेघालय रवाना हुए। 22 मई को दोनों शिलांग के एक होम स्टे में रुके और स्कूटी किराए पर लेकर निकले। यहीं पर राजा की हत्या की गई। पुलिस को शक है कि यह पूरी योजना पहले से तैयार थी। अब इस हत्याकांड का हर नया मोड़ एक और गहराई की ओर इशारा कर रहा है।