इंदौर। Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, शिलांग पुलिस जल्द ही ‘लाल पोटली’ में बंद अहम सबूतों को इंदौर कोर्ट में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसी पोटली में छुपे हैं राजा की हत्या से जुड़े निर्णायक प्रमाण, जिनके आधार पर ट्रांजिट रिमांड भी मंजूर हुआ था।
Raja Murder Case : मामले में लगातार तेज़ी से जांच कर रही शिलांग पुलिस की टीम इस समय इंदौर में मौजूद है और कोर्ट में पेशी से पहले सारे सबूतों को विधिवत दस्तावेज़ी रूप देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि लाल कपड़े में बंधी यह पोटली हत्या के दिन से जुड़ी फॉरेंसिक सामग्री, डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और अन्य ठोस साक्ष्य से भरी है।
‘लाल पोटली’ फिलहाल पुलिस के कस्टडी में बेहद गोपनीय सुरक्षा में रखी गई है और इसे केस का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। केस से जुड़े अफसरों की मानें तो इस पोटली के खुलते ही हत्या की गुत्थी काफी हद तक सुलझ जाएगी।राजा रघुवंशी की हत्या ने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। अब सबकी निगाहें इस लाल पोटली पर टिकी हैं, जिससे न्याय की दिशा तय हो सकती है।