रायपुर सूटकेस मर्डर मिस्ट्री: राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-02 में एक बड़े स्टील के ट्रंक में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला अब एक सनसनीखेज हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस को इस मामले में अब एक बड़ा सुराग हाथ लगा है, जिससे जांच की दिशा स्पष्ट होती नजर आ रही है।
डीडी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में सामने आया है कि मृतक की लाश को एक कार के जरिए सुनसान इलाके में लाकर फेंका गया था। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक कार संदिग्ध पाई गई है, जिसका नंबर CG 04 B 7700 है। वीडियो में दिख रहा है कि यह कार बड़ी स्टील पेटी लेकर इलाके से गुजर रही है।
पूर्व नियोजित हत्या का शक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि शव एक लाल रंग के सूटकेस में बंद था, जिसे फिर एक स्टील की पेटी में डालकर सीमेंट से ढंका गया था। शव के गले पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है। यह पूरी वारदात किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रही है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है और कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी गई है और यह दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
‘हब्बू भाई’ बना जांच की कड़ी
स्टील की पेटी पर ‘हब्बू भाई’ लिखा हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने एक अहम सुराग माना है। इस सुराग के आधार पर शहर के गोलबाजार स्थित पेटी लाइन और अन्य स्थानों की दुकानों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला रायपुर शहर को हिला देने वाले जघन्य अपराधों में से एक बन गया है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।