Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

रायपुर सूटकेस मर्डर मिस्ट्री: युवक की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस को मिला अहम सुराग

रायपुर सूटकेस मर्डर मिस्ट्री: राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-02 में एक बड़े स्टील के ट्रंक में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला अब एक सनसनीखेज हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस को इस मामले में अब एक बड़ा सुराग हाथ लगा है, जिससे जांच की दिशा स्पष्ट होती नजर आ रही है।

image 2025 06 23T222637.096

डीडी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में सामने आया है कि मृतक की लाश को एक कार के जरिए सुनसान इलाके में लाकर फेंका गया था। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक कार संदिग्ध पाई गई है, जिसका नंबर CG 04 B 7700 है। वीडियो में दिख रहा है कि यह कार बड़ी स्टील पेटी लेकर इलाके से गुजर रही है।

पूर्व नियोजित हत्या का शक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि शव एक लाल रंग के सूटकेस में बंद था, जिसे फिर एक स्टील की पेटी में डालकर सीमेंट से ढंका गया था। शव के गले पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है। यह पूरी वारदात किसी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रही है।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है और कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी गई है और यह दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

WhatsApp Image 2025 06 23 at 10.16.18 PM

‘हब्बू भाई’ बना जांच की कड़ी

स्टील की पेटी पर ‘हब्बू भाई’ लिखा हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने एक अहम सुराग माना है। इस सुराग के आधार पर शहर के गोलबाजार स्थित पेटी लाइन और अन्य स्थानों की दुकानों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह मामला रायपुर शहर को हिला देने वाले जघन्य अपराधों में से एक बन गया है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories