रायपुर, 26 मई 2025 — Raipur News : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा की पहचान का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। खुद आईपीएस शलभ सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए लोगों को सतर्क किया है और फर्जी प्रोफाइल को रिपोर्ट करने की अपील की है।
Raipur News : शलभ सिन्हा ने बताया कि उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दो अलग-अलग फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं। दोनों में एक जैसी प्रोफाइल फोटो तो है, लेकिन कवर फोटो अलग-अलग रखी गई है, जिससे असली और नकली अकाउंट की पहचान मुश्किल हो सकती है। इन प्रोफाइल्स से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “कृपया इन प्रोफाइल्स से सावधान रहें, इन्हें रिपोर्ट करें और किसी भी रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। हमारी ओर से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
यह पहली बार नहीं है जब किसी पुलिस अधिकारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना हो। इससे पहले भी कई वरिष्ठ अफसर साइबर ठगों के निशाने पर आ चुके हैं। यह घटना एक बार फिर बताती है कि साइबर अपराध पर सख्त नियंत्रण की जरूरत है।