Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

RAIPUR CRIME : रिंग रोड पर नो पार्किंग में खड़े 150 से अधिक भारी वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई

RAIPUR CRIME : रायपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रिंग रोड नंबर 2 पर नो पार्किंग में खड़े 150 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं, दोबारा ऐसा करने पर बीएनएस की धारा 285 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।

RAIPUR CRIME : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध निरीक्षक भुनेश्वर साहू और थाना प्रभारी यातायात भनपुरी निरीक्षक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

RAIPUR CRIME : दरअसल, रिंग रोड नंबर 1 और 2 पर भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े कर देने से यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। साथ ही, इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सख्त अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़े 150 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की और दो वाहनों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया।

RAIPUR CRIME : पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई वाहन चालक दोबारा नो पार्किंग में वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ भी धारा 285 बीएनएस के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग करें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

Related Articles

Popular Categories