Raipur Crime: रायपुर : रायपुर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने साइबर ठगी के लिए म्यूल बैंक खाते खुलवाने और उन्हें संचालित करने में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उत्तर प्रदेश और रायपुर से पकड़े गए हैं।
Raipur Crime: गिरफ्तार किए गए लोगों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बैंक खाता संवर्धक, सिम विक्रेता और प्रमोटर जैसे पेशेवर शामिल हैं, जो ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में घुमाकर पुलिस और ट्रेसिंग सिस्टम से बचने की कोशिश करते थे। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर यह सामने आया कि ये सभी आरोपी खुद ही खातों को ऑपरेट करते थे और ठगी की रकम का लेनदेन करते थे।
Raipur Crime: आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन रायपुर के प्रकरण क्रमांक 44/25 और 129/25 के तहत की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कई उच्च प्रोफाइल अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें मुख्य सरगना, बैंक अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट तक शामिल हैं।
Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी
1 देवेंद्र शर्मा पिता आनंद शर्मा उम्र 32 वर्ष पता ग्राम अरेल, मुंडेरवा, जगदीशपुर उत्तरप्रदेश
2 सनी सोनी पिता बृजलाल सोनी उम्र 26 वर्ष पता भवानी नगर, कोटा, रायपुर
3 राकेश साहू पिता भागवत साहू उम्र 45 वर्ष पता दलदल सिवनी मोवा, रायपुर
4 राजेन्द्रपुरम पिता मानिकपुरम उम्र 32 वर्ष पता विधानसभा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू रायपुर
5 भानु प्रताप सेन पिता रोहित सेन उम्र 22 वर्ष बजरंग चौक तूता रायपुर
6 अब्दुल कलाम पिता अब्दुल शाहीद उम्र 49 वर्ष पता कल्लू गैरेज के पास मौदहापारा
7 रोहित कस्तूरिया पिता दिलीप कस्तूरिया उम्र 24 वर्ष पता दिव्या कॉलोनी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर
8 रितेश निर्मलकर पिता ईश्वर निर्मलकर उम्र 39 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 बच्चन चौक कुंद्रा पारा थाना गुढियारी जिला रायपुर
9 ऋतिक शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 25 वर्ष पता बजरंग चौक तिल्दा रायपुर
10 बज्जू शर्मा पिता शरद शर्मा उम्र 25 वर्ष पता दीनदयाल वार्ड, वार्ड नंबर 16, तिल्दा रायपुर