Raipur Crime : रायपुर : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.29 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) के मामले में दो अंतरराज्यीय आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना आमानाका क्षेत्र में पहले से पकड़े गए दो स्थानीय आरोपियों की पूछताछ के आधार पर की गई।
Raipur Crime : 13 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि केडिया बिजनेस पार्क के पास दो युवक मादक पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोह. सोहेल खान और तन्मय गोईन्दी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 14.29 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 1.77 लाख रुपये आंकी गई। मामले में अपराध क्रमांक 109/25 धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Raipur Crime : पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मादक पदार्थ पंजाब के मोंगा जिले से सिमरन जीतसिंग बत्रा उर्फ सीम्मा और जसकरण सिंह नामक युवकों द्वारा भेजा गया था। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम ने पंजाब जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें रायपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया।
Raipur Crime : इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया, जो रायपुर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संगठित अपराध की धारा 111 BNS भी जोड़ी है और मामले की आगे जांच जारी है।
Raipur Crime :गिरफ्तार आरोपी –
1. सिमरन जीतसिंग बत्रा उर्फ सीम्मा पिता मानसिंग बत्रा उम्र24 पता गली नबंर 6 कोटिशखां थाना कोटिशखां जिला मोंगा पंजाब
2. जसकरण सिंग पिता हरजिन्दर सिंग उम्र 20 साल निवासी ग्राम शेरेवाल थाना धरमकोटा जिला मोंगा पंजाब
पुर्व गिरफ्तार आरोपी –
01. मोह. सोहेल खान पिता मोह. इसराईल खान उम्र 26 साल पता संजय नगर सोहेल किराना दुकान थाना टिकरापारा रायपुर
02. तन्मय गोईन्दी पिता प्रमोद गोईन्दी उम्र 27 साल निवासी महाबीर नगर अनमोल सुपर बाजार के पास गुलमोहर वाटिका थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर