RAIPUR CRIME: रायपुर। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नौ वर्षों से फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना आजाद चौक की टीम ने नागपुर (महाराष्ट्र) से पकड़ा है। दिनेश, जे.एस.व्ही. डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड और जय विनायक बिल्डकॉप लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर था।
RAIPUR CRIME: वर्ष 2016 से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ रायपुर के आजाद चौक थाने में धारा 420, 34 भादवि, चिटफंड एक्ट व निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज था। आरोपी और उसके साथियों ने लोगों को दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देकर अपनी कंपनियों में निवेश कराया और बाद में कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता शिवनारायण पटेल सहित कई निवेशकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
RAIPUR CRIME: आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर टीम ने आरोपी की तलाश तेज की। तकनीकी विश्लेषण और लगातार जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को आरोपी की मौजूदगी नागपुर के गुजराती कॉलोनी में होने की जानकारी मिली। इसके बाद एक विशेष टीम को नागपुर रवाना किया गया। टीम ने वहां कैम्प कर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
RAIPUR CRIME: गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त किए गए हैं। आरोपी की पहचान दिनेश हेमराज टेम्भरे (उर्फ बबलू), उम्र 46 वर्ष, निवासी फ्लोर नंबर 301, सरस्वती अपार्टमेंट, गुजराती कॉलोनी, नेताजी नगर, थाना कलमना, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
RAIPUR CRIME: इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, निरीक्षक नरेश पटेल और थाना आजाद चौक की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।