Raipur Breaking: राजधानी रायपुर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुढियारी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज के पास से एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल में हरे-पीले रंग की बोरी में अवैध देशी मदिरा मशाला भरकर रिंग रोड से बाजार चौक गोगांव की ओर ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अश्वनी कुमार साहू (उम्र 48 वर्ष), निवासी गोगांव पानी टंकी के पास के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब को अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके से 48 पौवा देशी मदिरा मशाला जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 4,800 रुपये है, साथ ही एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (अनुमानित मूल्य ₹25,000) भी जब्त की गई है। इस संबंध में गुढियारी थाना में अपराध क्रमांक 301/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई राजधानी में अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती का स्पष्ट संकेत है।

Raipur Breaking: रायपुर में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Popular Categories