Railway News : नई दिल्ली : भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यदि आप IRCTC के जरिए तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। अब से तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना वेबसाइट या ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी। साथ ही, 15 जुलाई से OTP आधारित वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा, जो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Railway News : रेलवे के अनुसार, यह बदलाव दलालों की फर्जी आईडी और सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बुकिंग को रोकने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य केवल वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है। अगर आपने अब तक अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक नहीं किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लिंक कर सकते हैं:
1. IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें।
2. ‘My Account’ या ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं।
3. ‘Link Aadhaar’ या ‘Add Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
4. अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
5. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और वेरिफिकेशन पूरा करें।
6. आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाने के बाद, आप अपने KYC स्टेटस की जानकारी ‘My Profile’ में देख सकते हैं।
Railway News : अगर आधार लिंक नहीं किया गया तो 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी। वहीं, 15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन के बिना बुकिंग प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी। यदि आपका आधार किसी मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना जरूरी होगा।