Politics News :जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के तबादले के बावजूद पद पर बने रहने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की।
Politics News :कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप** लगाए और कहा कि तबादले के बावजूद अधिकारी कुर्सी से चिपके हुए हैं। कांग्रेस ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर घनश्याम सोनी को पद से मुक्त नहीं किया गया, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
Politics News :सौरभ शर्मा ने कहा, जिला शिक्षा अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अधिकारियों से सांठगांठ कर योजनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं, ऐसे अधिकारी को पद पर रहने का कोई हक नहीं।फिलहाल शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस के तेवरों से यह मामला और गर्माने की संभावना है।