Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य से खिलवाड़, सुरक्षा पर उठे सवाल

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के रेस्ट हाउस में भोजन के लिए मंगवाया गया पनीर जांच में अवमानक स्तर का पाया गया है। यह पनीर 29 जुलाई 2024 को मनेंद्रगढ़ के सांई तिराहा स्थित श्रीराम डेयरी से मंगवाया गया था। गुणवत्ता को लेकर संदेह के चलते इसका सैंपल रायपुर की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था, जहां जांच रिपोर्ट ने पनीर को निर्धारित मानकों पर खरा नहीं पाया।

इस खुलासे ने न केवल प्रशासन को सतर्क कर दिया है, बल्कि आम नागरिकों की सेहत को लेकर भी गहरी चिंता पैदा कर दी है। अब अपर कलेक्टर के नेतृत्व में मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं—अगर एक मंत्री के लिए लाया गया पनीर ही मिलावटी हो सकता है, तो आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा किस हद तक खतरे में है, यह सोचने पर मजबूर करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Related Articles

Popular Categories