पन्ना। Panna Breaking : जिले के प्रसिद्ध बृहस्पति कुंड में नहाने गए तीन युवकों के डूबने की घटना से सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम को एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जिगदहा निवासी अभिषेक ढीमर के रूप में हुई है।
Panna Breaking : जानकारी के मुताबिक, तीन युवक पन्ना के बृहस्पति कुंड में नहाने गए थे, तभी गहराई में जाने से तीनों डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम अभिषेक ढीमर का शव पानी से बाहर निकाला गया, जबकि अन्य दो युवकों की तलाश अभी जारी है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है और स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है।यह हादसा न सिर्फ प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़ा करता है बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाता है। स्थानीय लोगों ने बृहस्पति कुंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों की मांग की है।