जम्मू-कश्मीर | Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर हमले में शामिल चार पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान कर ली है और तीन के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा और एक अज्ञात के रूप में हुई है। ये स्केच चश्मदीदों की गवाही और फॉरेंसिक इनपुट्स के आधार पर बनाए गए हैं। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक आतंकी वारदात माना जा रहा है, जिसमें 26 से 28 लोगों की जान गई थी।
Pahalgam Terror Attack : बैसरन घाटी में सेना का तलाशी अभियान जारी
हमले के बाद सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी की टीमें हेलिकॉप्टर व ड्रोन के ज़रिए बैसरन घाटी के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश कर रही हैं। इन्हीं जंगलों से आतंकियों ने हमला किया था। घटनास्थल से एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह हथियारों से लैस दिखाई दे रहा है, हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं है।
टारगेटेड अटैक, पर्यटकों से धर्म पूछकर की गई हत्या
‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से प्रसिद्ध बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों से नाम और धर्म पूछकर टारगेट कर गोलियां चलाईं। स्थानीय पुलिस की वर्दी पहने इन आतंकियों को पर्यटकों ने सुरक्षा बल समझ लिया। इस हमले में यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, यूएई और नेपाल के नागरिकों की मौत हुई।
टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी, पाकिस्तानी लिंक की पुष्टि
आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जांच एजेंसियों के अनुसार हमले में चार पाकिस्तानी आतंकियों ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि तीन स्थानीय मददगारों ने रेकी और रसद सहायता दी। हमला 2023 के इज़रायल-हमास हमले की शैली से मिलता-जुलता बताया गया है, जिससे PoK में फरवरी 2025 में हुए आतंकी सम्मेलन से इसके तार जुड़ते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने लौटते ही बुलाई आपात बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ते हुए दिल्ली लौटकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ आपात बैठक की। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा, “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनका शैतानी एजेंडा सफल नहीं होगा।”
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा, पाकिस्तान ने撼 जिम्मेदारी से इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ईरान, यूएई और अन्य देशों ने इस कायराना हमले की निंदा की है। वहीं पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस हमले से पल्ला झाड़ते हुए किसी भी संबंध से इनकार किया है।
पहलगाम में जनता का गुस्सा, कैंडल मार्च से न्याय की मांग
हमले के विरोध में पहलगाम की जनता और टैक्सी यूनियनों ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकियों को जल्द पकड़कर फांसी देने की मांग की। सुरक्षाबलों का कहना है कि जारी स्केच और खुफिया सूचनाओं के आधार पर आतंकियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।