नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ऐसा पलटवार किया, जिसे देख पूरी दुनिया सन्न रह गई। बुधवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की।
जैसे ही रात के अंधेरे में भारतीय फाइटर जेट्स ने PoK की सीमाएं पार कीं, आसमान से आग बरसने लगी। सटीक निशानों पर दागे गए बमों ने आतंकियों के कमांड सेंटर, ट्रेनिंग कैंप और हथियारों के भंडार को पूरी तरह तबाह कर दिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इन ठिकानों पर करीब 900 आतंकवादी मौजूद थे, जिनमें से अब तक 105 के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के मुख्य ठिकाने निशाना बने। सेना सूत्रों ने बताया कि कई ठिकाने सिर्फ कुछ सेकंड में मलबे में तब्दील हो गए।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत अब कूटनीति के साथ-साथ सैन्य स्तर पर भी मजबूत जवाब देने में सक्षम है। देशभर में भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को लेकर गौरव और समर्थन की लहर है।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन पर कहा, “यह हमला हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, जबकि सीमा पर LOC के आसपास अलर्ट जारी किया गया है।