रायपुर | शुक्रवार सुबह तेलीबांधा चौक पर हुआ एक ऐसा सड़क हादसा, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एक युवती को कुचल दिया… और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान लंकाना तान्या रेड्डी, उम्र 27 साल, के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती चौक पार कर ही रही थी कि अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। वो सीधे ट्रक के पहियों के नीचे आ गई… और अगले ही पल ज़िंदगी उससे छिन गई।
घटना स्थल है तेलीबांधा थाना क्षेत्र — पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, और चालक पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।
लेकिन सवाल ये है — आखिर कब सुधरेगा ट्रैफिक सिस्टम? कब थमेंगी रफ्तार की ये रफ्तारें? और कब सुरक्षित होंगी रायपुर की सड़कें?
स्थानीय लोग चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल और स्पीड लिमिट को लेकर कड़े नियमों की मांग कर रहे हैं। क्योंकि आज तान्या गई है… कल कोई और भी हो सकता है।