नई दिल्ली। New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां यौन सुख की तलाश ने एक 27 वर्षीय युवती की जान जोखिम में डाल दी। युवती ने वेजाइना में मॉइस्चराइज़र की पूरी बोतल डाल दी, जो अंदर जाकर आंत और प्राइवेट पार्ट के बीच फंस गई। जब खुद निकालने की कोशिश नाकाम रही और स्वास्थ्य बिगड़ने लगा, तो युवती ने डॉक्टर से संपर्क किया।
New Delhi : शुरुआती अस्पताल में प्रयास असफल रहने के बाद एक्स-रे से यह पता चला कि बोतल आंतों के पास जाकर फंस चुकी थी। युवती को तेज पेट दर्द और दो दिन तक शौच न होने की गंभीर समस्या हो गई थी। डॉक्टरों को अंदेशा था कि आंत फट भी सकती है, इसलिए तुरंत एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया।
यहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने बिना सर्जरी सिग्मॉइडोस्कोपी तकनीक से बोतल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती की जान बच गई और अगले दिन उसे छुट्टी दे दी गई। इस दुर्लभ लेकिन संवेदनशील मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि यौन जिज्ञासाओं में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।