Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

NEET Exam Case : इंदौर में NEET परीक्षा के दौरान बिजली गुल…अब उठ रही ये मांग….देखें वीडियो

इंदौर | NEET Exam Case : इंदौर में रविवार को आयोजित NEET-UG परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं की भारी चूक सामने आई, जब शहर के करीब 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो गई। छात्रों का कहना है कि दोपहर 3:30 बजे बिजली गई और शाम 5 बजे तक बहाल नहीं हुई, जिससे उन्हें पेपर हल करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

परीक्षार्थियों ने बताया कि कई कमरों में न तो जनरेटर का बैकअप था और न ही इमरजेंसी लाइट की कोई व्यवस्था। अंधेरे में प्रश्न पढ़ना और उत्तर लिखना बेहद मुश्किल था, जिसके चलते वे परीक्षा का बड़ा हिस्सा नहीं कर पाए।

छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस लापरवाही को भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए दोबारा परीक्षा कराने या ग्रेस मार्क्स देने की मांग की है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और अब NTA व शिक्षा मंत्रालय से जवाबदेही की मांग की जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Aaj Ka Rashifal : जानें क्या कहते हैं आपके सितारे……

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025...

Related Articles

Popular Categories