Mungeli News : मुंगेली: ग्राम पंचायत कुकुसदा के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुकुसदा, पड़रिया और घटोलीपारा क्षेत्रों में हर शाम खुलेआम देसी, अंग्रेजी और महुआ शराब बेची जा रही है। इस कारण गांव का माहौल बिगड़ गया है और युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है।
Mungeli News : ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस चौकी को हर माह कमीशन दिया जाता है, और जब पंचायत विरोध करती है तो शराब माफिया के बिचौलिए गाली-गलौज और धमकी पर उतर आते हैं। शराबखोरी के खिलाफ पंचायत ने मुनादी और जनजागरूकता अभियान भी चलाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
Mungeli News : ये हैं ग्रामीणों की मुख्य मांगें
* गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए
* सकेत पुलिस चौकी की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो
* दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए
Mungeli News : अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी तेजी से कदम उठाता है या फिर ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर उतरेगा।