Mungeli News : मुंगेली: कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सिलतरा से भठली मार्ग पर निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क को फावड़ा से खुदवाकर निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया। सड़क में घटिया गुणवत्ता की पुष्टि होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लैब में सामग्री का सैंपल परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
Mungeli News : कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही पर पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता एवं निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के भी निर्देश मौके पर दिए। साथ ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। शासकीय राशि से किए जा रहे कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वाेपरि है। इस अवसर पर पथरिया एडीएम अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।