Mungeli News : मुंगेली। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के जरिए करीब 5 करोड़ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले डायरेक्टर और एजेंट को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Mungeli News:घटना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी जब बैतलपुर निवासी हैपशिबा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि कंपनी ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेश कराया और फिर अचानक बंद होकर फरार हो गई। कंपनी का एजेंट कन्हैया साहू और डायरेक्टर सचिन दामोदर, दोनों फरार थे।
Mungeli News:लगातार जांच में जुटी पुलिस को 8 साल बाद सफलता मिली। सूचना मिलने पर मुंगेली पुलिस ने मध्यप्रदेश के झबुआ में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Mungeli News:मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ऐसे मामलों में निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और बिना वैध अनुमति के चल रही कंपनियों से दूरी बनाए रखना जरूरी है।