Mungeli Crime :मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव से डेढ़ महीने पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई 7 वर्षीय लाली का सुराग आखिरकार मिल गया है। जंगल में बरामद नरकंकाल की डीएनए जांच से पुष्टि हो गई है कि वह कंकाल लाली का ही था। इस खुलासे के साथ ही मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Mungeli Crime :11 अप्रैल की रात लाली अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, जब वह अचानक गायब हो गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर एसआईटी की सात टीमें गठित की गई थीं, जो लगातार जांच में लगी रहीं। पुलिस को संदेह है कि लाली के साथ गंभीर अपराध हुआ है। जानकारी के अनुसार, दो दिन में संदिग्धों का नार्को टेस्ट किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
READ MORE: PM Narendra Modi : नीति आयोग की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, बताया ये अगला टारगेट, पढ़िए खबर….
Mungeli Crime : यह मामला राजनीतिक रूप से भी गरमा गया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ‘बेटी बचाओ, न्याय यात्रा’ के जरिए लाली को न्याय दिलाने की मांग उठाई थी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस मामले को लेकर व्यापक आक्रोश जताया।
Mungeli Crime :पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर संदिग्धों ने जांच में सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब पूरा जिला इस बात की प्रतीक्षा कर रहा है कि मासूम लाली के दोषियों की पहचान कब होगी।