Mungeli Crime :मुंगेली : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के साइबर सेल और थाना जरहागांव की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 4 आरोपियों को ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Mungeli Crime :23 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर दो मोटरसाइकिलों पर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम छतौना के पास घेराबंदी कर शाम करीब 6.15 बजे उन्हें रोक लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से कुल 51.87 ग्राम ब्राउन शुगर, 26.42 ग्राम अफीम, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 3.63 लाख रुपये आंकी गई है।
Mungeli Crime :गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक देवांगन, मयंक साहू, राजकुमार देवांगन और साहिल ठाकुर शामिल हैं, जो सभी मुंगेली के निवासी हैं। इनके खिलाफ थाना जरहागांव में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 और 18 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Mungeli Crime :एसपी गोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Mungeli Crime :गिरफ्तार आरोपियों का नाम
(01) अभिषेक देवांगन पिता कन्हैया देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी बशीर खान वार्ड मुंगेली
(02) मयंक साहू पिता स्व. मनहरण साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बशीर खान बार्ड मुंगेली
(03) राजकुमार देवांगन पिता संतु उम्र 24 वर्ष निवासी विनोबानगर मुंगेली
(04) साहिल ठाकुर पिता रामनिवास सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी शक्ति माई मंदिर चौक मुंगेली
Mungeli Crime :उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी जरहागांव उपनिरी नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील कुमार बोर, सउनि मनक ध्रुव, प्रधान आर. दयाल गवास्कर, नरेश यादव, मशवंत वाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखे कुर्रे, रवि जांगड़े आर. भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, विजय साहू, अजय शिवहरे, प्रवीण मिश्रा, उमेश सोनवानी की अहम भुमिका रही।