Wednesday, July 23, 2025
28.3 C
Raipur

MP TOP 5 BREAKING : मध्यप्रदेश की सुबह की 5 बड़ी खबरें….

MP TOP 5 BREAKING

1. CM मोहन यादव का आज व्यस्त शेड्यूल – विकसित मध्यप्रदेश@2047 पर राष्ट्रीय कार्यशाला से दिन की शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ‘विकसित मध्यप्रदेश@2047’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यशाला रोजगार आधारित शिक्षा, रूझान और नए अवसरों पर केंद्रित होगी। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जयंती पर समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की समीक्षा बैठक और शाम 4 बजे नवांकुर सखी हरियाली यात्रा पर थीम आधारित पोस्टर का विमोचन करेंगे।

2. मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4.5 इंच तक पानी गिरने का अनुमान

प्रदेश में एक बार फिर से मानसून का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश जारी रहेगी।

3. भोपाल की 12 मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा बैन, स्कूल बच्चों को ले जाने पर रोक

भोपाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर की 12 मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा की नो-एंट्री घोषित की है। विशेष रूप से स्कूल बच्चों को ले जाने पर सख्त रोक लगाई गई है। एक हफ्ते तक समझाइश दी जाएगी, इसके बाद नियम न मानने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी। रोक वाले रूट्स में वंदे मातरम चौराहा, 10 नंबर स्टॉप, नेशनल अस्पताल, आंबेडकर सेतु, काजू अस्पताल, रंगमहल चौराहा आदि शामिल हैं।

4. भोपाल की 31 कॉलोनियों में बिजली कटौती, 3 से 6 घंटे तक शटडाउन

पावर कंपनियों द्वारा मेंटेनेंस के चलते आज भोपाल की 31 कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेज-2, रिगल क्लैश जैसी कॉलोनियों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी, वहीं डॉक्टर क्वार्टर्स, इतवारा, सईदिया स्कूल एरिया में दोपहर 2 बजे तक कटौती होगी। बैरागढ़ चीचली, ककारिया, मरी, सेमरी, देहरी कलां जैसी जगहों पर शाम 4 बजे तक बिजली कटने की सूचना है।

5. भोपाल नगर निगम परिषद बैठक से पहले आज होगी पार्षदों की रणनीतिक बैठक

भोपाल नगर निगम की 24 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले आज पार्षद दलों की आंतरिक बैठकें बुलाई गई हैं। करीब 3 महीने 21 दिन बाद हो रही इस बैठक में सफाई, सड़कों की स्थिति और शौचालय शुल्क जैसे मुद्दों पर सदन गरमाने के आसार हैं। पिछली बैठक 3 अप्रैल को हुई थी, जबकि नियम के अनुसार हर दो महीने में बैठक होना आवश्यक है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Bomb Threat : 159 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप….

आगरा/मेरठ। Bomb Threat : देशभर के 159 स्कूलों और...

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, 29 में से 27 केंद्रों पर होगा आयोजन

जगदलपुर। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में आबकारी...

Related Articles

Popular Categories