Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP Tikamgarh : अधूरी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत……

टीकमगढ़। MP Tikamgarh : जिले के लार बनजरया गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। एक प्रेमी जोड़े ने सामाजिक बंधनों और बिछड़ने के दर्द से टूटकर एक साथ आत्महत्या कर ली। दीपक आदिवासी और अनीता आदिवासी एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन अनीता की शादी किसी और के साथ तय हो जाने के बाद दोनों बेहद आहत हो गए।

बीती रात दोनों ने गांव के एक सूनसान स्थान पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने उनकी अर्थी एक साथ उठती देखी, तो सबकी आँखें नम थी और गांव में शोक का माहौल छा गया। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच गहरा प्रेम था, लेकिन समाज की मजबूरियों ने उनके अरमान तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories