MP NEWS : रतलाम: रतलाम जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में एक ग्रामीण महिला का गुस्सा फूटा मलवासा गांव की रहने वाली इस महिला ने जनसुनवाई के बीच ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते हुए कहा बंद करो ये जनसुनवाई, क्यों बना रहे हो लोगों को बेवकूफ। महिला का आरोप है कि एक महीने पहले भी वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में आई थी, तब कलेक्टर ने उसे आश्वासन देकर वापस भेज दिया था।
MP NEWS : महिला की शिकायत थी गांव में मछली पालन समिति का चुनाव 2012 – 13 से नहीं हो रहा है, और अब जब वह फिर जनसुनवाई में पहुंची तो फिर वही टालमटोल वाला जवाब मिल गया।
MP NEWS : जनसुनवाई में हंगामा होते देख मौके पर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मियों, तहसीलदार और SDM ने समझाइश देकर महिला को शांत करने की कोशिश की, लेकिन महिला बार-बार चिल्लाकर अपनी नाराजगी जताती रही।
MP NEWS : इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जनसुनवाई में मौजूद मीडिया कर्मियों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें महिला कलेक्टर से लेकर नेताओं तक को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रही है।
MP NEWS : अब वहीं प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। साथ ही मीडिया ने जब अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी चाही तो कोई जवाब नहीं मिला। इससे ये साफ हो गया कि जनसुनवाई अब सिर्फ दिखावा बन गई है।