Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

MP News : भोपाल में निजी स्कूलों की मनमानी पर विवेक त्रिपाठी का बड़ा खुलासा – ड्रेस और स्टेशनरी के नाम पर की जा रही करोड़ों की लूट

MP News : भोपाल : राजधानी में नेहरू नगर चौराहे पर स्थित एक अवैध दुकान में नारायणा स्कूल की ड्रेस बेहद महंगे दामों पर बेची जा रही है। इस दुकान का कोई वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है, न ही इसका कोई दस्तावेजी अस्तित्व है। यह आरोप लगते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने मीडिया के साथ इस फ़र्ज़ी दुकान भंडाफोड़ किया और जिला कलेक्टर भोपाल को भेजे एक लिखित शिकायत पत्र में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की माँग की।

MP News : त्रिपाठी ने दावा किया कि इन फर्जी दुकानों को प्रशासन की मौन स्वीकृति प्राप्त है उधारण में बताया गया की कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला भोपाल द्वारा 08 अप्रैल 2025 को संशोधित आदेश क्रमांक 3668 जारी कर अशासकीय स्कूलों के प्रबंधन एवं प्राचार्यों द्वारा अभिभावकों को दुकान विशेष/निर्धारित स्थान से पाठ्य पुस्तकों को चयन कर अभिभावक को दुकान विशेष / निर्धारित स्थान से पाठ्य पुस्तकों व अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनीफार्म क्रय करने हेतु प्राप्त सूचनाओ के सन्दर्भ में निरीक्षण हेतु निरीक्षण दल गठित किया जिसमें श्रीमति अर्चना शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीटी नगर भोपाल मो. 9719952509 हैं लेकिन हमारे संपर्क करने पर अन्य व्यक्ति द्वारा फोन रिसीव किया गया और बताया गया कि ये ग़लत नंबर हैं। इससे जिला प्रशासन की गंभीरता का पता लगता हैं कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण विषय को ले कर कितना गंभीर हैं। या कमिशन के लालच में मौन है

MP News : त्रिपाठी ने कहा कि भोपाल के कई बड़े नामी निजी स्कूल शिक्षा माफियाओं के साथ मिलकर चुनिंदा दुकानों से महंगे दामों पर ड्रेस , किताबें , बैग और स्टेशनरी बेचने का दबाव बना रहे हैं। इससे अभिभावक दस गुना महंगे दाम चुकाने को मजबूर हैं और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लूट-खसोट का अड्डा बन चुकी हैं।

MP News : त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यह व्यवस्था अरबों रुपये की अवैध कमाई और करोड़ों रुपये के GST व इनकम टैक्स की चोरी से जुड़ी हुई है, जिससे मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा आघात हो रहा है।

MP News : नेहरू नगर की अवैध दुकान के कर्मचारी ने बताया कि हमें स्कूल ने बेचने के लिए दिया हैं जो माल बच जाएंगा वो वापस नारायण स्कूल जाएंगा उन्हीं का माल हैं मैं तो सिर्फ कर्मचारी हूं कमीशन की बात पर कहा का जो भी हैं भाई साहब को पता हैं बिना GST के बिल पर बोले जो मुझे बिल दिया गया वो बिल काट रहा हूं मैं तो ….

MP News : विवेक त्रिपाठी ने मांग की है कि –

नेहरू नगर की अवैध दुकान को तत्काल सील किया जाए।
नारायणा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई हो।
जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में गठित जांच समिति की निष्क्रियता की समीक्षा की जाए।
सभी स्कूलों में एक प्रभावी पालक संघ का गठन कर उनकी अनुशंसाओं को प्रशासनिक महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP News : शराब की हर बोतल पर अब आबकारी विभाग की नजर…..

भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री...

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Related Articles

Popular Categories