MP NEWS :टीकमगढ़ :टीकमगढ़ शहर में दो नाबालिग मोबाइल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मंगलवार रात जवाहर चौराहे स्थित एक दुकान पर खड़े ग्राहक की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया था। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
MP NEWS :जानकारी के अनुसार, पीड़ित इकबाल मोहम्मद दुकान से सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान दोनों नाबालिग लड़कों ने मौका पाकर उनकी शर्ट की ऊपरी जेब से मोबाइल निकाल लिया और वहां से फरार हो गए। इकबाल ने मोबाइल चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
MP NEWS :घटना के कुछ घंटे बाद ही दोनों नाबालिग शहर के किले मैदान के पीछे एक अन्य दुकान का शटर तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे थे। तभी आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मौके से धर दबोचा।
MP NEWS :फिलहाल दोनों नाबालिग पुलिस अभिरक्षा में हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका जुड़ाव किसी अन्य चोरी या गिरोह से भी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य मामलों में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।