MP News : बुरहानपुर। जिले की साइबर सेल टीम ने एक बार फिर बेहतरीन काम करते हुए 76 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब ₹11 लाख 40 हज़ार आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि पिछले छह महीनों में धार, खरगोन, आलीराजपुर और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से ये मोबाइल फोन ट्रेस किए गए। इस सफलता में CEIR पोर्टल और तकनीकी ट्रैकिंग सिस्टम की अहम भूमिका रही। बरामद मोबाइलों में विवो, ओप्पो, रियलमी, रेडमी, सैमसंग, वनप्लस, टेक्नो समेत कई ब्रांड के फोन शामिल हैं।
MP News : पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि
“जनता की मदद करना और उनकी खोई हुई वस्तुओं को वापस दिलाना पुलिस का मानवीय कर्तव्य है। हमारी टीम का लक्ष्य है कि हर गुम मोबाइल अपने असली मालिक तक पहुंचे।”
सायबर सेल की इस पहल से न सिर्फ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे की डोर और मज़बूत हुई है।



 
                                    



 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                