MP NEWS : पन्ना/शुभम रिछारिया : पन्ना में हुई झमाझम बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है जिसमे सबसे ज्यादा ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड जो इन दिनों अपने पूरे सबाब पर है जहां बड़ी संख्या में लोग हजारों फिट से गिरते पानी को निहारने आ रहे है और लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार भी हो रहे है ताजा मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बृहस्पति कुंड में 3 युवक गहरे पानी से लापता हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
MP NEWS : बताया जा रहा है कि ये तीनों लड़के अभिषेक़ ढीमर निवासी जिगदहा पन्ना, व दो युवक कृष्ना शर्मा व त्वरित चौधरी बरहूत सतना अपने दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में झरना देखने आए थे। उनके साथ आए दोस्तों ने बताया कि जब वे कुंड में नहा रहे थे, तभी अचानक वे अलग-अलग स्थानो में गहरे पानी मे डूब कर गायब हो गए और वापस नहीं आए. दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
MP NEWS : स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद तत्काल एक बचाव अभियान शुरू किया जा रहा है। पुलिस और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गोताखोरों की मदद से कुंड में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बचाव दल लगातार तलाशी में जुटा हुआ है। वही घटना के बाद से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है।