MP NEWS: सागर : बीना में मारुति वैन में अचानक आग लग गई। हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया। शव इस हालत में मिला है कि उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। वैन का रजिस्ट्रेशन खुरई तहसील के ग्राम कन्नाखेड़ी निवासी प्रहलाद सिंह पिता बखत सिंह ठाकुर के नाम पर दर्ज है। पुलिस कन्नाखेड़ी जा रही है।
MP NEWS: आगासौद थाना पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे देहरी और सेमरखेड़ी के बीच की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वैन सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई थी। ड्राइवर की तरफ वाला गेट फेंसिंग में अटकने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन में संभवतः गैस किट लगी थी। आग इतनी तेजी से भड़की कि 10-15 मिनट में वैन पूरी तरह जल गई। ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर भी लोग कुछ नहीं कर पाए, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आगासौद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MP NEWS: वैन में किराना बेचने आता था शख्स
MP NEWS: पुलिस ने बताया कि वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 CB 2153 है। ग्रामीणों के मुताबिक, इसमें एक शख्स अक्सर किराना का सामान बेचने इलाके में आता था। हालांकि, उसका नाम-पता वे लोग नहीं जानते। जिस खेत की फेंसिंग में फंसने के कारण ड्राइवर वैन से निकल नहीं पाया, वह खेत देहरी गांव के किसान कैलाश पटेल का है।