MP NEWS : बालाघाट : बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सर्रा से नेवरवाही मंदिर की ओर जा रहे तीन लोग सुबह करीब 7 बजे सड़क पर गिरे हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गए। रास्ते में एक पेड़ की डगाल टूटने से बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया था, जिसे दोपहिया वाहन पर सवार ग्रामीण देख नहीं सके और वे करंट की चपेट में आ गए।
MP NEWS : हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सेवक प्यारेलाल पांचे (30), रेणुका पांचे (28) और भोजराज यादवराव पांचे (30) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार कर्राहे मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
MP NEWS : घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। जनचर्चा है कि बारिश के मौसम से पहले लाइन पेट्रोलिंग और निरीक्षण का कार्य नियमित रूप से किया जाना चाहिए था, जिसकी अनदेखी इस हादसे का कारण बनी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लांजी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और बिजली विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।