MP NEWS : देवास। रातों-रात करोड़पति बनने का सपना देख रहे पांच युवकों का सपना उस वक्त चकनाचूर हो गया जब बीएनपी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 16 लाख रुपए के नकली नोट और नोट छापने का पूरा सामान बरामद किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
MP NEWS : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को स्प्लेंडर बाइक से जाते समय पकड़ा। तलाशी लेने पर इनके पास से 1 लाख 96 हजार रुपए के नकली नोट मिले। पूछताछ में इन युवकों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो घर पर ही नकली नोट छापता था और उन्हें बाजार में चलाने की फिराक में था।
MP NEWS : इनपुट के आधार पर बीएनपी थाना पुलिस ने गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके ठिकानों से नकली नोट छापने की मशीनें, प्रिंटर, विशेष कागज़ और तैयार नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने अब तक कुल 16 लाख रुपए के नकली नोट तैयार कर रखे थे।देवास एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित अपराध था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से समय रहते गिरोह को दबोच लिया गया।पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और बाकी संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है।
MP NEWS : गिरफ्तार आरोपी
1. दो युवक बाइक से पकड़े गए – 1.96 लाख नकली नोट सहित
2. तीन अन्य सदस्य – घरों से बड़ी मात्रा में नकली नोट व उपकरण बरामद