MP NEWS: भोपाल : भोपाल रेलवे अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब दो वरिष्ठ अधिकारियों -मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी और चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट (COS) अमर सिंह कुशवाहा के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह शर्मनाक घटना अस्पताल परिसर में हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
MP NEWS: सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब सीओएस अमर सिंह कुशवाहा ने नियमों के विरुद्ध एक मरीज को रेफर करने का दबाव बनाया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जोशी ने जब उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने की बात कही, तो कुशवाहा नाराज हो गए और बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
MP NEWS: घटना के दौरान डॉ. जोशी खुद को बचाने के लिए अस्पताल की गैलरी की ओर भागे, लेकिन अमर सिंह कुशवाहा ने उनका पीछा करते हुए वहीं पर मारपीट शुरू कर दी।
MP NEWS: इस मामले में दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और उच्च स्तरीय जांच की संभावना जताई जा रही है। इस घटना से अस्पताल स्टाफ और मरीजों में भारी तनाव का माहौल है। अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस अनुशासनहीनता पर क्या कार्रवाई करता है।