MP NEWS: झाबुआ : झाबुआ में पदस्थ आरक्षक मुबारिक शेख पर एक युवती ने फर्जी पहचान बताकर शादी करने और गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, मुबारिक ने खुद को “अनिल सोलंकी” बताकर उससे कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि दो बच्चों का पिता भी है।
MP NEWS: मामला सामने आने के बाद झाबुआ कोतवाली में शून्य पर केस दर्ज कर खंडवा पुलिस को एफआईआर भेज दी गई है। झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने मुबारिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
MP NEWS: पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात 2020 में खंडवा पुलिस लाइन में मुबारिक से हुई थी। धीरे-धीरे संबंध बने और शादी तक पहुंच गए। आरोप है कि शादी के बाद भी मुबारिक ने उसे कभी अपने घर नहीं ले गया और गर्भवती होने पर दवा देकर गर्भपात भी कराया। बाद में उसने युवती से सभी संपर्क तोड़ लिए।
MP NEWS: सोशल मीडिया पर मुबारिक की पत्नी और बच्चों की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने जब उससे जवाब मांगा तो उसे धमकाया गया। युवती का कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत की कई अहम बातों को एफआईआर में शामिल नहीं किया है। फिलहाल मामले की जांच खंडवा कोतवाली पुलिस के हवाले कर दी गई है।
MP NEWS: यह मामला पुलिस विभाग में नैतिक जिम्मेदारियों और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है, साथ ही पहचान छिपाकर रिश्ते बनाने के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता भी बढ़ाता है।