Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS : बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

MP NEWS : भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र स्थित ग्राम गोलखेड़ी में एक जन्मदिन समारोह के दौरान बवाल मच गया। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा कुछ वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं।

MP NEWS : जानकारी के अनुसार, बर्थडे पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे तनाव में बदल गई। स्थिति बेकाबू होते ही मौके पर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो गईं।

MP NEWS : घटना को लेकर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कोलार पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन मूकदर्शक बनी रही और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।वहीं, मामले पर कोलार जोन के डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। केवल कुछ क्षतिग्रस्त वाहन मिले, जिन्हें जप्त कर लिया गया है।

MP NEWS : डीसीपी पवार के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक रूप से शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई गई है। कुछ लोगों के नाम जरूर सामने आए हैं, लेकिन जब तक मामला दर्ज नहीं होता, तब तक किसी का नाम सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

READ MORE:MP Rewa News : बारात स्वागत की चल रही थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए सब के होश…

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories