MP NEWS : रीवा : रीवा पुलिस को भेड़ और बकरियों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में करने में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल सीधी से नागपुर के लिए लगभग 5 सैकड़ा भेड़ बकरियों को ठूस ठूस कर ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही बिछिया थाना पुलिस ने धर दबोचा।
MP NEWS : बताया गया कि बिछिया पुलिस ने खड्डा टोल प्लाजा के समीप ट्रक को रोककर जांच की। इस ट्रक में 455 बकरे और भेड़ लोड थे। पुलिस ने क्रूरता के साथ मवेशियों को ले जाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
MP NEWS : थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर यूपी नंबर के ट्रक को रोका गया। गुढ़ की ओर से आ रहे इस ट्रक में बड़ी संख्या में भेड़-बकरियों के लोड होने पर इन्हें खजुहाकला स्थित गौशाला ले जाया गया। जहां ट्रक में लोड बकरों और भेड़ को उतारकर इनकी गिनती की गई। इस ट्रक में 226 बकरे, 227 बकरियां और 2 भेड़ मिले हैं। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
READ MOME : Ship Explosion : कार्गो जहाज में विस्फोट, 50 कंटेनर समुद्र में समाए, 4 क्रू लापता…