नीमच। MP Neemuch : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शुक्ला की आज शनिवार सुबह एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे अफीम तौल केंद्र पर ड्यूटी के सिलसिले में अम्रपाली होटल में ठहरे हुए थे।
सुबह देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर उनके साथियों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर अजय कुमार शुक्ला अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कमरे में किसी तरह के संघर्ष या जबरदस्ती के कोई निशान नहीं मिले हैं। सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत ने विभाग और उनके सहयोगियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।