MP CRIME : नर्मदापुरम। जिले में एक युवक को रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक एक संदिग्ध को रस्सी से बांधकर सड़क पर ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप है।
MP CRIME : जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पर करीब सात दिन पहले ग्वालटोली क्षेत्र से दो एंड्राइड मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया था। पीड़ित युवकों ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी और तभी से आरोपी की तलाश खुद ही कर रहे थे। बीती रात युवकों ने आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहचान कर पकड़ लिया।
MP CRIME : जब आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा, तो पीड़ितों ने उसे रस्सी से बांध दिया और पहले देहात थाने लेकर पहुंचे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, तो वे युवक को वहीं लेकर चले गए।
MP CRIME : इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस की भूमिका और पीड़ित युवकों के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है? क्या रस्सी से बांधकर ले जाना उचित था? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि युवकों ने खुद कार्रवाई क्यों की और क्या इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।