MP CRIME : महेंद्र सिंह ठाकुर / धार। सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कड़ौला बुजुर्ग मे अवैध शराब पकडने में पुलिस को बडी सफलता मिली है जिसमें अवैध शराब का परिवहन करते वाहन को धर दबोचा गया है नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बदनावर अरविन्द सिह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी के द्वारा अवैध शराब को पकड़ने हेतु थाने से टीम गठित की गई थी।
MP CRIME : जिसके अंतर्गत दिनांक 29.06.2025 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम कड़ौला बुजुर्ग मे अज्ञात व्यक्ति बोलेरो पीकअप रजि.नं.- MP-13-ZB-3913 मे अवैध शराब लेकर जा रहा है, टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान दिलीप राजपुत का खेत एकलारा कच्चा रोड़ शमशान के पास कड़ौला बुजुर्ग पर घेराबन्दी कर पीकअप वाहन को पकड़ा वाहन की तलाशी करते उसमे कोई व्यक्ति नही मिला एंव पिकअप मे बोल्ट बीयर 09 पेटी, पावरकुल बीयर 04 पेटी, वास्को सुपर बीयर 04 पेटी, सिलेक्ट क्वार्टर की 01 पेटी एवं देशी प्लेन शराब की 11 पेटी कुल 29 पेटियाँ कुल शराब की मात्रा 272.4 बल्क लीटर कुल मय पीक अप वाहन कुल कीमती 9,83,290/रूपये का मश्रुकता जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी, सउनि. राकेश मेड़ा, आर. 1200 शैलेन्द्र विश्वकर्मा, आर. 1216 मिन्हाज का महत्वपुर्ण योगदान रहा।