Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

MP CRIME : युवक का अपहरण कर उतार दिया मौत के घाट, आक्रोशित परिजनों ने थाने का किया घेराव

MP CRIME : भोपाल : भोपाल में युवक का अपहरण और फिर हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लालू अर्जुन यादव को पहले मिलने बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी हत्या कर शव को बॉक्स में छिपाकर फेंक दिया। बिल्किसगंज इलाके में लालू यादव का शव मिला है। हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने कमला नगर थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया।

MP CRIME : परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाया है। कमला नगर थाना क्षेत्र में लालू यादव नामक युवक का तीन-चार दिन पहले अपहरण हुआ था जिस दिन से लालू गायब था उस दिन से शुभम और उसके 2 साथी भी गायब है। पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें तीन लोग एक बॉक्स ले जाते हुए दिख रहे है पुलिस को आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर लालू की हत्या कर दी गई है। मृतक लालू यादव पर कमला नगर थाने में 32 अपराध दर्ज है इनमें 307, बलवा, आगजनी, वाहनों में तोड़फोड़, अड़ीबाजी सहित अन्य गंभीर मामले शामिल हैं.

MP CRIME : एसीपी चंद्रशेखर पांडे का कहना है कि कुछ दिन पहले गुम इंसान दर्ज हुआ था कुछ देर पहले सूचना मिली है कि उसकी डेड बॉडी बिल्किसगंज में मिली है बिलकिसगंज थाना पुलिस से संपर्क किया गया है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी हत्या के पीछे की वजह को लेकर कहना है कि अभी परिजनों से बात करेंगे उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या किस वजह से हुई है.

 

READ MORE : Mungeli Crime :पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories