छतरपुर | MP Breaking : मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्क्रैप कारोबार की आड़ में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। जबलपुर से पहुंची सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शहर के कई स्क्रैप व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया और कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।
टीम ने जांच के दौरान कई ऐसे दस्तावेज और फर्जी GST बिल जब्त किए हैं, जिनके जरिए अब तक 60 लाख रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कारोबारी नकली इनवॉइस के जरिये बड़ा लेन-देन दिखा रहे थे। अधिकारियों को शक है कि इस पूरे रैकेट में करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है।
टीम अब डिजिटल डाटा और खातों की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
छतरपुर में स्क्रैप कारोबारियों के जिन ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा
-
मेसर्स प्रिंस मेटल्स – संचालक: मोहम्मद साजिद
-
मेसर्स मंसूरी ट्रेडर्स – संचालक: मोहम्मद ख़ालिद
-
मेसर्स प्रिंस इंडस्ट्रीज – संचालक: मोहम्मद साजिद
-
मेसर्स साहिर मेटल्स – संचालक: तालिब सौदागर
-
मेसर्स दुर्गा मेटल्स – संचालक: गोपाल शरण ताम्रकार