गुना/चाचौड़ा। MP Big News : चाचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका पैची ने गुना एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना और जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में 29 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक आधिकारिक पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है।
MP Big News : विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि चाचौड़ा क्षेत्र के थानों में बिना प्रभारी मंत्री या स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय लिए तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के सम्मान के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।
प्रियंका पैची का यह पत्र सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यह मामला अब सत्तारूढ़ दल के भीतर ही टकराव का संकेत माना जा रहा है।
फिलहाल, गुना पुलिस या एसपी अंकित सोनी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। प्रशासन की चुप्पी के बीच यह मामला और भी गरमाता दिख रहा है।